क्या है हेल्थ इंश्योरेंस टॉप-अप और क्यों है ये जरूरी? जानें यहां
Life में कभी भी हेल्थ से जुड़ी Emergency Situations आ सकती हैं. ऐसी में खुद को सुरक्षित रखने के लिए Health Insurance का होना बेहद जरूरी है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कई बार मौजूदा Health Policy से सभी Medical Expenses कवर नहीं हो पाते? ऐसे में आपको अपनी Insurance Policy में टॉप-अप की जरूरत हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि Health Insurance Policy में टॉप-अप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.