EMI समय पर भरने के बाद भी गिर रहा है CIBIL Score? जानें आखिर क्या है वजह...
कहा जाता है कि अगर आपको अपना Cibil Score बेहतर रखना है तो Loan की EMI समय से भरें. लेकिन लेकिन कई बार ईएमआई टाइम से देने के बावजूद क्रेडिट स्कोर कम होने लगता है और लोग समझ नहीं पाते कि इसकी वजह क्या है. दरअसल लोन रीपेमेंट के अलावा भी तमाम फैक्टर्स आपके Credit Score के लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर आपने वहां कोई चूक की, तो भी आपका स्कोर खराब हो सकता है. समझ लीजिए इनके बारे में.