Durga Pooja Special : मूर्ति बनाने वाले कलाकारों की अनकही कहानी | Ground Report

Navratri 2024 : गीली मिट्टी को आकार देती इन उंगलियों में ग़ज़ब का जादू है. आप देखते जाते हैं और कुछ ही पलों में आपके सामने आकार लेने लगते हैं कुछ चेहरे. चेहरे देवी दुर्गा के, चेहरे विध्नहर्ता गणेष के. दुर्गा पूजा की खुशबू हवा में तिरने लगी है और इसी दुर्गा पूजा के एक अहम पहलू से रूबरू होने के लिए zee business की टीम पहुंच गई है पूर्वी दिल्ली की एक काली बाड़ी में. अशोक विहार इलाके का ये वो मोहल्ला है जहां कोलकाता के कलाकार भी आते हैं

Updated on: October 03, 2024, 02.01 PM IST,