Diwali 2024: Gold खरीदने से पहले जानें income tax के ये जरूरी नियम!

Diwali 2024 पर gold खरीदने का प्लान बना रहे हैं? इससे पहले आपको इनकम टैक्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। अगर आप 2 लाख से ज्यादा का गोल्ड खरीदते हैं, तो पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य क्यों हो जाता है। साथ ही, कैश से 2 लाख रुपए तक ही गोल्ड खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, जानिए कि कितनी मात्रा में आप गोल्ड स्टोर कर सकते हैं और इसके लिए क्या नियम लागू होते हैं। Zee Business की इस वीडियो में हम आपको इन सभी जरूरी टैक्स नियमों की जानकारी देंगे, ताकि आप Diwali पर अपनी Gold Shopping को सुरक्षित और टैक्स फ्रेंडली बना सकें।

Updated on: October 22, 2024, 06.41 PM IST,