SIP से Wealth Creation का है प्लान? इन बातों का रखें खास ध्यान

Mutual Funds को Investment के लिहाज से काफी अच्‍छी स्‍कीम माना जाता है. SIP के जरिए इसमें Invest का तरीका काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है. आप छोटे से Amount से भी SIP शुरू कर सकते हैं और लॉन्‍ग टर्म में मोटा फंड जमा कर सकते हैं. लेकिन SIP में छोटी-छोटी गलतियां आपका बड़ा नुकसान करवा सकती हैं. तो आइए जानते हैं, SIP में Invest के दौरान किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Updated on: November 23, 2024, 08.24 PM IST,