BYD eMax 7 Walkaround: कितनी पैसा वसूल है ये कार? लुक और डिजाइन में कितनी दमदार...
चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने इंडियन मार्केट में नए मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने BYD eMax 7 को पेश करने के बाद अपनी पॉपुलर MPV, BYD e6 को डिस्कंटिन्यू करने का फैसला किया है. कंपनी ने नई कार का बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस कार को 2 बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया है. कंपनी ने इसमें 55.4 kWh का बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 420 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा 71.8 kWh का बैटरी पैक भी दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 530 किमी की रेंज देता है. इस कार की कीमत कितनी है, इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर कैसा है, इस वॉक अराउंड वीडियो में जानें पूरी जानकारी.