Budget Bullet: टेक्सटाइल, रेलवे, रियल एस्टेट से आए सुझाव; जानें बजट से जुड़े अबतक के अपडेट्स

अगले महीने पेश होने वाला है देश का यूनियन बजट.. किस सेक्टर को क्या राहत मिलेगी ये सब तो तब पता चलेगा जब एक फरवरी को वित्त मंत्री का पिटारा खुलेगा. लेकिन इससे पहले बजट की तैयारियों में जुटे अधिकारियों के पास अलग-अलग सेक्टर से डिमांड्स और सुझाव आने लगे हैं. इसमें टेक्सटाइल, रेलवे, रियल एस्टेट समेत कई अलग-अलग सेक्टर शामिल हैं. अबतक बजट को लेकर क्या कुछ अपडेट्स आ गए हैं, आइए जानते हैं इस बार के बजट बुलेट में..

Updated on: January 16, 2025, 04.55 PM IST,