Budget Bullet: हेल्थ, एजुकेशन समेत इन सेक्टर ने वित्त मंत्री के सामने रखी अपनी मांग, जानें अपडेट्स

नए साल का आगाज़ हो चुका है और बजट की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. वित्त मंत्री के प्री-बजट कंसल्टेशन खत्म हो चुके हैं, और हर सेक्टर ने अपनी मांगें और सुझाव सरकार के सामने रख दिए हैं. अब सवाल ये है कि इनमें से कौन से सुझाव बजट में जगह पाएंगे? तो आइए, बजट बुलेट के इस एपिसोड में जानते हैं 10 बड़े अपडेट्स, जो आपको बजट 2025 की तैयारियों की झलक देंगे.

Updated on: January 03, 2025, 02.07 PM IST,