Budget Bullet: बजट को तैयारियां जोरो पर, जानें अबतक के 10 बड़े अपडेट्स

यूनियन बजट की तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं. अलग-अलग सेक्टर्स के प्रतिनिधि अपने सुझाव और उम्मीदों की फेहरिस्त को वित्त मंत्री के सामने रख रहे हैं. अबतक कई सेक्टर्स के साथ निर्मला सीतारमण प्री बजट मीटिंग कर चुकी हैं और कई सेक्टर के साथ बाकी हैं. बता दें कि आखिरी मीटिंग 30 दिसंबर को होनी है. बजट से लेकर अबतक के क्या अपडेट्स सामने आ चुके हैं, इसके लिए देखें ये वीडियो और जानें टॉप अपडेट्स बजट बुलेट में.

Updated on: December 27, 2024, 04.10 PM IST,