अब बैंक अकाउंट में एक नहीं बल्कि 4 नॉमिनी जोड़ सकेंगे, क्या कहता है नया नियम?
RBI के ACCORDING, अब तक अकाउंट से सिर्फ एक नॉमिनी को जोड़ने का Provision दिया गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव हो चुका है. नए नियम के तहत अब आप अपने अकाउंट में एक नहीं, बल्कि 4 नॉमिनी जोड़ सकेंगे..क्या है ये पूरी खबर, आपको विस्तार से बताते है..