होम लोन चुकाने के बाद जरूरी हैं ये 5 चीजें, भूलकर भी न करें नजर अंदाज

होम लोन एक लंबे समय का लोन होता है. इसे चुकाते-चुकाते कब सालों बीत जाते हैं, पता ही नहीं चलता. और जब लोन की आखिरी EMI भर दी जाती है, तो दिल को सुकून मिलता है लेकिन होम लोन खत्म हो गया, बस ये सोचकर खुश नहीं होना चाहिए. जिस तरह Home Loan लेते समय आपको कई तरह के Paperwork करना होता है, उसी तरह खत्म होने पर भी कुछ काम करना जरूरी होता है. चलिए जानते है कि कौन से है वो 5 काम जो आपको होम लोन खत्म होने के बाद जरूर करना चाहिए.

Updated on: November 17, 2024, 01.30 PM IST,