₹5 से शुरू किया सफर, करोड़ों की विरासत छोड़ गए, जानें कितनी है Zakir Hussain की नेटवर्थ?
संगीत की दुनिया में तबले की एक बेमिसाल थाप शांत हो गई है. देश के मशहूर tabla वादक उस्ताद जाकिर हुसैन साहब हमारे बीच जो नहीं रहें. महज़ 5 रुपये से अपना सफर शुरू कर हुसैन साहब आज करोडो की संम्पति पीछे छोड़ गए है.. आज की इस वीडियो में हम आपको बताएंगे की आखिर तबले के सरताज जाकिर हुसैन कितने करोड़ों के मालिक थे.