देश में अब तक HMPV वायरस 7 मामले सामने आए!

भारत में अब तक HMPV के 7 केस सामने आ चुके हैं. इसमें से 2 मामले कर्नाटक से सामने आएं थे..खबर है कि दोनों बच्चे अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं दो केस तमिलनाडु में, 2 केस महाराष्ट्र के नागपुर में और अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे में HMPV वायरस पाया गया है. ये बच्चे कैसे HMPV वायरस के संपर्क में आए, ये अभी पता लगाया जा रहा है.

Updated on: January 07, 2025, 05.44 PM IST,