Delhi Election: 'Kingmaker' सीट जो तय करती है दिल्ली की सत्ता का रास्ता!
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में एक सीट है पटपड़गंज. ये यहां की हॉट सीट्स में शामिल है. इस सीट से ही ये तय होता है कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी. 32 साल से ये इतिहास बार बार दोहराया जा रहा है. यहां जानिए इस सीट से जुड़े रोचक तथ्य.