Navratri 2024: त्योहारों से इकॉनमी को लगे पंख, देश में नवरात्री पर 50 हजार करोड़ से ज्यादा के बिज़नेस

Navratri 2024: इस वक़्त देशभर में नवरात्रि की रौनक है. नवरात्री, गरबा और रामलीला जैसे उत्सव हमारे देश में हर साल दस दिन तक मनाए जाते हैं. इसकी वजह से देशभर में कई Business Activities को बड़ा बढ़ावा मिलना दिखाई दे रहा है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट के एक अनुमान के मुताबिक अगले दस दिनों में पुरे देश में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार मिलने के Chances है.
Updated on: October 05, 2024, 05.24 PM IST,