वायरस का फिर वार, HMPV से कैसे बचें? जान लें DOS और DONT'S

कोरोना...इस नाम से 5 साल पहले दुनियभर में तहलका मच गया था. और हो भी क्यों न...इस बीमारी के चपेट में करोड़ों लोग आए और 70 लाख से ज्यादा मौते हुईं. कोविड-19 महामारी फैलने के 5 साल बाद फिर एक वायरस का नाम गूंजने लगा है. ये है HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस.

Updated on: January 06, 2025, 09.02 PM IST,