Gold Price: कैसे तय होता है सोने का भाव, कौन करता है फिक्स
Gold Price: Festive season का मौसम महज कुछ ही दूर है. अब festivals पर आम आदमी कुछ खरीदें न खरीदें सोना जरूर खरीदता है. क्युकी सोना खरीदना त्योहारों में शुभ जो माना जाता है.. त्योहारों के मौसम में सोने के सिक्के, Jewellery और मूर्तियों की मांग में भी जबरदस्त उछाल आता है. ऐसे में क्या कभी आपने सोचा कि आखिर सोने के दाम कैसे तय होते हैं या ऐसा क्या होता है जो बाजार खुलने पर अचानक सोना महंगा या सस्ता हो जाता है?