पिछले दो दिनों से हिट एंड रन कानून को लेकर जो राष्ट्रव्यापी आंदोलन चल रहा है, उसके कारण डीजल-पेट्रोल के लिए भी लोगों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है. इस मुश्किल हालात के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Zomato Boy बाइक की बजाय एक घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी पर जाते हुए दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्‍या है-

जानिए क्‍या है पूरा मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला तेलंगाना के हैदराबाद स्थित चंचलगुड़ा का बताया जा रहा है. यहां जब लोगों ने जोमैटो फूड डिलीवरी बॉय जोमैटो बैग पहने हुए बाइक की बजाय एक घोड़े पर सवार होकर गुजरते हुए देखा, तो सभी हैरान रह गए. ऐसे में जब जोमैटो बॉय से सवाल किया गया तो उसने बताया कि पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लगी थी. अगर वो बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए जाता तो काफी समय लग जाता. ऐसे में उसे घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी करने का आइडिया आया. 

जानिए क्‍या है हिट एंड रन का कानून

जोमैटो बॉय का घोड़े पर सवार होकर डिलीवरी करने वाला ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो ने लोगों को 2002 में भारी बारिश के बीच मुंबई में भोजन पहुंचाने के लिए घोड़े पर सवार एक स्विगी कर्मचारी की याद दिला दी. बता दें कि कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन केस में नए प्रावधान लागू किए, जिसके तहत 7 लाख तक का जुर्माना और 10 साल तक की कारावास की सजा है. 

सरकार के इस कानून का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल कर दी और पूरे देश में ट्रक व बसों का हड़ताल हो गया, जिसके चलते लोगों को काफी समस्‍या उठानी पड़ी.