Google Year in Search 2022: दिसंबर का महीना चल रहा है. इस महीने के समाप्‍त होने के साथ साल 2022 भी हम सबको अलविदा कह देगा और 1 जनवरी से नए साल का आगाज हो जाएगा. हर साल के अंत में Google 'Year in Search' नाम की एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें ये बताया जाता है कि इस साल सबसे ज्‍यादा किन चीजों को सर्च किया गया. इस लिस्‍ट के हिसाब से People कैटेगरी में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुस्मिता सेन, ऋषि सुनक जैसे तमाम लोगों के नाम हैं, जिन्‍हें साल 2022 में सबसे ज्‍यादा गूगल पर सर्च किया गया. आइए आपको बताते हैं टॉप 5 लोगों के बारे में और जानते हैं कि ये क्‍यों चर्चा में रहे.

नूपुर शर्मा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

People कैटेगरी की लिस्‍ट में सबसे पहला नाम नूपुर शर्मा का है. नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद देश भर में उनके खिलाफ कई प्रदर्शन हुए और बीजेपी ने भी उन्हें निष्कासित कर दिया. नूपुर के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए और विवाद सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के अन्य देशों तक पहुंचा. 

द्रौपदी मुर्मू

दूसरे नंबर पर द्रौपदी मुर्मू का नाम है. भारत की पहली आदिवासी महिला प्रधानमंत्री होने के कारण द्रौपदी मुर्मू चर्चा में रहीं. झारखंड की राज्यपाल रह चुकीं द्रौपदी मुर्मू ने राष्‍ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को भारी अंतर से हराया था.

ऋषि सुनक

पीपुल की कैटेगरी में तीसरा नाम ऋषि सुनक का है. वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं. पीएम चुने जाने पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक की हिन्दू पहचान की सोशल मीडिया से लेकर पश्चिमी मीडिया तक खूब चर्चा रही. ऋषि सुनक का ब्रिटेन की राजनीति में बहुत तेज़ी से उदय हुआ है. उन्होंने 2015 में, 35 साल की उम्र में, पहली बार संसद का चुनाव जीता. केवल सात वर्षों में वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए.

ललित मोदी और सुस्मिता सेन

गूगल की लिस्‍ट में पीपुल कैटेगरी में चौथे नंबर पर ललित मोदी का नाम है और पांचवें पर सुस्मिता सेन का नाम है. ये दोनों तब चर्चा में आए जब ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि  ''मेरे परिवार के साथ- बताने की ज़रूरत नहीं मेरी अर्धांगिनी सुष्मिता सेन के साथ मालदीव, सार्डीनिया के वैश्विक टूर के बाद लंदन में वापसी- आख़िरकार नई ज़िंदगी की शुरुआत. बेहद खुश.'' ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हुआ और इसके बाद ललित मोदी और सुस्मिता सेन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. 

इनके भी नाम लिस्‍ट में शामिल

इन पांच लोगों के अलावा पीपुल कैटेगरी में अंजलि अरोड़ा, अब्दु रोज़िक, एकनाथ शिंदे, प्रवीण तांबे और अंबर हर्ड के नाम भी सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले लोगों की लिस्‍ट में शामिल किए गए हैं.