Yash Chopra Wife Pamela Passes Away: नहीं रहीं यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा, कई दिनों से थीं बीमार
यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का आज 20 अप्रैल की सुबह निधन हो गया. वे पिछले काफी समय से बीमार थीं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं.
Pamela Chopra Passes Away: यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का आज 20 अप्रैल की सुबह गुरुवार को निधन हो गया. पामेला चोपड़ा एक फेमस इंडियन प्लेबैक सिंगर थीं. वह एक फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी थीं. वे पिछले काफी समय से बीमार थीं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. आज उन्होंने अंतिम सांस ली. यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.
यशराज फिल्म ने पामेला की मौत की जानकारी देते हुए लिखा 'भारी मन से, चोपड़ा परिवार सूचित करना चाहता है कि 74 वर्षीय पामेला चोपड़ा का आज सुबह निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में सुबह 11 बजे हुआ. हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए आभारी हैं और परिवार दुख के इस गहरे क्षण में निजता का अनुरोध करना चाहता है.'
यश राज फिल्म्स में हमेशा से रहीं एक्टिव
एएनआई के मुताबिक पामेला अभी 74 साल की थीं और पिछले कुछ समय से निमोनिया से जूझ रही थीं. लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. पामेला ने 1970 में यश चोपड़ा से शादी की थी. पामेला अपनी पति यश चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स में हमेशा से काफी एक्टिव रहीं. कई फिल्मों में उन्हें लेखक और डिजाइन के तौर पर क्रेडिट भी दिया गया है.
सिलसिला और कभी-कभी का श्रेय
1976 में आई फिल्म ‘कभी कभी’ की कहानी पामेला ने ही लिखी थी. इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन स्टारर फिल्म सिलसिला की डिजाइनर भी वही थीं. पामेला फिल्म इंडस्ट्री में पैम आंटी के नाम से मशहूर थीं. उन्हें हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘रोमांटिक्स’ में देखा गया था. उन्होंने कई फिल्मों में गाने भी गाए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें