अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. 22 जनवरी के शुभ दिन को और खास बनाने के लिए देश के कोने-कोने से आम जनता विशेष वस्तुएं भेज रही है. इसी बीच शनिवार को अयोध्या राम मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा ताला और 1265 किलोग्राम का लड्डू पहुंच गया है.  

हैदराबाद में बना लड्डू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबाद के नागभूषण रेड्डी नाम के एक शख्स ने राम मंदिर के लिए 1,265 किलोग्राम का लड्डू बनाया है. इस लड्डू को तैयार करने में लगभग 30 लोगों ने लगातार 24 घंटे काम किया है. यहां लड्डू को एक साथ इतना बड़ा बनाने में 4 घंटे का समय लगा. लड्डू को हैदराबाद से अयोध्या सड़क मार्ग से लाया गया है. इस विशाल लड्डू को काजू-बादाम और दूसरे मावों से सजाया गया है. इस लड्डू को इस तरीके से बनाया गया है कि ये टूटेगा नहीं. ये लड्डू खराब ना हो इसके लिए इसे रेफ्रिजरेटेड ग्लास बॉक्स में रखकर हैदराबाद से अयोध्या लाया गया है. इन लड्डुओं की खास बात यह है कि ये 1 महीने तक चल सकते हैं. 

दुनिया के सबसे बड़ा ताले का खासियत

आपको बता दें कि अलीगढ़ के रहने वाले ताला कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणी देवी शर्मा ने यह ताला राम मंदिर के लिए स्वेच्छा से बनाया है. इस ताले का कुल वजन 400 किलो है और इसकी चाभी 30 किलोग्राम की है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा ताला भी कहा जा सकता है. बुजुर्ग दंपत्ति को इस ताले को बनाने में डेढ़ लाख रुपए की लागत के साथ-साथ 6 महीने का समय लगा है. इस ताले की लंबाई 10 फिट, चौड़ाई 4.5 फिट, मोटाई 9.5 इंच है.