World Senior Citizens Day 2023: आज यानी 21 अगस्त को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे (International Senior Citizens Day 2023) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र ने की. पहली बार 1990 में वृद्ध नागरिकों के सम्मान में इस दिन को मनाने की घोषणा की गई. इस दिन को मनाने का खास लक्ष्य है कि दुनियाभर के बुजुर्गों को सम्मान दिलाया जाए. उन्हें ये बताया जाएं कि वे हमारे लिए कितने खास हैं. 14 दिसंबर 1990 में हुई थी इसे मनाने की घोषणा 14 दिसंबर 1990 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की. पहली बार 1 अक्टूबर 1991 को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया था. 19 अगस्त 1988 को अमेरिका में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए और 21 अगस्त 1988 को संयुक्त राज्य में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया. सीनियर सिटीजन का मतलब क्या है ? इनकम टैक्स लॉ के मुताबिक, 60 साल से ज्यादा व्यक्तियों को  सीनियर सिटीजन कहते है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन  80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कहते हैं. वरिष्ठ नागरिक दिवस क्यों मनाया जाता है? इस दिन को मनाने का मकसद दुनियाभर के बुजुर्गों को सम्मान देना था. उन्हें सम्मान देकर यह बताना था कि वे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. सीनियर सिटीजन के साथ बिताए समय घर के बुजुर्गों के साथ बैठ कर बातें करें.अगर उन्हें कोई समस्या है तो उसे बैठकर सुलझाएं. ऐसा करने से उन्हें अकेला फील नहीं होगा. बुढ़ापे में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होता है. घर में कोई भी काम करने से पहले बुजुर्गों की राय लेना न भूलें. बुजुर्गों को हर दिन व्यायाम और योग करने की सलाह दें.