World Radiography Day 2023: हर साल 8 नवंबर को ‘वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे’ मनाया जाता है. रेडियोग्राफी की मदद से डॉक्टर एक्स-रे तकनीक से शरीर की बीमारियों के बारे में पता लगा पाते हैं. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. तो चलिए जानते हैं इस दिन का क्या है इतिहास. जानिए वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे का इतिहास? वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे पहली बार साल 2012 में मनाया गया था. इसकी शुरुआत यूरोपियन सोसाइटी ऑफ रेडियोलॉजी, रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका और अमेरिकन कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजी की तरफ से की गई थी. इसके बाद से हर साल वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे मनाया जाता है. क्या है इस साल की थीम वर्ल्ड रेडियोग्राफी डे 2023 की थीम Celebrating patient safetY है. रेडियोग्राफी का इस्तेमाल रेडियोग्राफी का इस्तेमाल कर डॉक्टर मरीज के अंदरुनी बीमारियों का पता लगाते हैं. इसकी मदद से एक्स-रे, एमआरआई और अलट्रासाउंड किए जाते हैं.  एक्स- रे की मदद से दांतों की बीमारी, मैमोग्राफी,ऑर्थोपेडिक इवैल्यूएशन, कायरोप्रैक्टिक एग्जामिनेशन किए जाते हैं. रेडियोग्राफर के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता अगर आप 12वीं पास हैं तो रेडियोग्राफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको रेडियो डायग्नोसिस टेक्नोलॉजी या मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स भी करना होगा. रेडियोग्राफर के लिए कितनी है उम्र सीमा रेडियोग्राफर के लिए आपकी उम्र 21 से 27 के बीच होनी चाहिए. हालांकि कुछ संस्थानों में उम्र में छूट दी जाती है. कैसे होता है सिलेक्शन किसी भी संस्थान में इसके लिए सेलेक्शन 12वीं के नंबर और इंटरव्यू के आधार पर होता है. इसके अलावा कई संस्थान इसके लिए लिखित परीक्षा भी लेता है. कितनी मिलती है सैलरी? एक रेडियोग्राफर की सेलरी संस्थान के हिसाब से तय होती है. इनकी सैलरी 25 हजार से लेकर 70 हजार तक होती है. सरकारी नौकरी में भी है कई करियर ऑप्शन इस फील्ड में कई जगह सरकारी ऑप्शन है. इसके लिए आप AIIMS, IIMC, मेडिकल शिक्षा संस्थान, रक्षा मंत्रालय के अस्पताल, रेलवे अस्पताल में आवेदन कर सकते हैं.