World Mental Health Day 2023: 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर ऑनलाइन कंसल्टेशन बुक करने वाली कंपनी practo ने डाटा जारी किया है. जिसके मुताबिक मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हर साल बढ़ रही हैं. पिछले एक साल में मानसिक रोग के लिए डॉक्टर से अपॉइंटमेंट 29 परसेंट बढ़ी हैं. ये Online booking app का सर्वे  कहता है. दिल्ली-NCR के लोग सबसे ज्यादा मानसिक परेशान Practo के जारी डेटा के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल 29 प्रतिशत ज्यादा डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बुक की गई हैं, सबसे ज्यादा बुकिंग दिल्ली एनसीआर के लोगों ने की है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिल्ली से साल भर में कुल अप्वाइंटमेंट का 35% बुक किया गया है. किसी भी शहर के मुकाबले दिल्ली में डॉक्टरी सलाह लेने वाले लोग दोगुने हैं. दूसरे नंबर पर बेंगलुरु है जहां से 19% लोगों की बुकिंग हुई. मुंबई से 11% और हैदराबाद से 10% बुकिंग की गई. इसके बाद चेन्नई और पुणे 8-8% जबकि भारत के बाकी हिस्सों से कुल 9% कंसल्टेशन बुक की गई. 25 से 34 साल के युवा सबसे ज्यादा परेशान हालांकि पिछले साल से इस साल में जहां डॉक्टरी सलाह के मामले बढ़े हैं, उसे देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा हैदराबाद से 51% ज्यादा बुकिंग हुई हैं. मुंबई से 45%, पुणे से 35 तो दिल्ली से 34% की बढ़ोतरी देखी गई है. चेन्नई से 30% ज्यादा लोगों ने डॉक्टर की सलाह के लिए बुकिंग की तो बेंगलुरु से 23% बुकिंग करने वाले लोगों में सबसे ज्यादा 25 से 34 साल के युवा हैं. इस उम्र के लोग सबसे ज्यादा ले रहे सलाह कुल कंसल्टेशन यानी डॉक्टरी सलाह में से 55% सलाह लेने वाले 25 से 34 वर्ष के बीच के लोग थे. इसके बाद 35 to 44 वर्ष के 26%, 18 से 24 वर्ष के 9% और 45 से  54 वर्ष के  6% लोगों ने डॉक्टर को अपने मन के घाव दिखाए. कुल सलाह लेने वालों में 67% पुरुष तो 33% महिलाएं थी.