World Environment Day 2023: विश्व पर्यावरण दिवस आज, जानें कैसे हुई इस दिन की शुरुआत, अपनी बालकनी में लगाएं ये खास पौधे
World Environment Day 2023:हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके.
World Environment Day 2023: हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके. इसके साथ ही इस दिन जगह-जगह पर पेड़ लगाए जाते हैं ताकि आने वाले समय में हमारी आने वाली पीढ़ी को कोई दिक्कत न हो. इस दिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और कई संस्थानों में कई तरह के प्रोग्राम कर लोगों को जागरूक किया जाता है. तो चलिए जानते हैं इस दिन का इतिहास, महत्व और इस साल की थीम...
विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास क्या है? सबसे पहले विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत 1972 में की गई. इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की थी. सबसे पहले यह साल 1974 में मनाया गया था. जिसके बाद पूरे विश्व में यह दिन मनाया जाने लगा. क्या है इस दिन को मनाने का उद्देश्य इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस दिन को लेकर जागरूक करना है. ताकि लोग इस दिन के महत्व को समझ सकें. इस दिन लोगों को जलवायु परिवर्तन, जंगलों की कटाई, प्रदूषण, बायोडायवर्सिटी लॉस उन मुद्दों को लेकर जागरूक किया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम क्या है? हर साल इस दिन को लेकर एक थीम तय की जाती है. ऐसे में इस साल की थीम Beat Plastic Pollution है. इस विषय को इसलिए चुना गया है ताकि प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इसके वैकल्पिक तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. अपनी घर की बालकनी में लगाएं ये पौधे- नौबजिया का पौधा (9 o Clock Plant)
- मनी प्लांट
- ऐरेका पाम ट्री
- नींबू का पेड़
- फिकस
- ड्रैकेना
- बॉस्टन फर्न
- ड्रेसेना
- पीस लिली