World Emoji Day: इन इमोजी का सबसे ज्यादा होता है इस्तेमाल, जानें किसने की थी इसकी शुरुआत
World emoji day 2023: वर्ल्ड इमोजी डे हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2014 में इमोजीपीडिया के संस्थापक जेरेमी बर्ज ने किया था
World Emoji Day: डिजिटल दुनिया के दौर में लोग अपनी बात कहने के लिए Emoji का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे आप आसानी अपने इमोशन को व्यक्त करते हैं. आज के समय में चैटिंग, मेल, सोलश मीडिया, टेक्स्ट मैसेज हर जगह इमोजी का इस्तेमाल हो रहा है. तो चलिए आज आपको बताते हैं इमोजी को लेकर कुछ अनोखे फैक्ट्स
कहां से आया Emoji शब्द Emoji दो शब्दों को मिलकर बना है. पहला शब्द ई और दूसरा शब्द मोजी है. जिसमें ई का मतलब इमेज या पिक्चर और मोजी का मतलब कैरेक्टर होता है. जापानी लोग इसे पिक्टोरियल मैसेज भी कहते हैं. जापान से हुई है इसकी शुरुआत Emoji की शुरुआत जापान से हुई है. इसे एक जापानी दूरसंचार कंपनी एनटीटी डोकोमो के लिए आई-मोड नामक मोबाइल इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले शिगेताका कुरीता ने बनाया था. इन इमोजी का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल Tears of Joy Emoji- क्या आप जानते हैं कि टियर ऑफ जॉय इमोजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. ये हम नहीं बल्कि इमोजीपीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक है. इस इमोजी में हस्ते हस्ते आंखों में आंसू आ जाते हैं. इस इमोजी का इस्तेमाल लोग चैटिंग या मैसेजिंग के दौरान बहुत अधिक करते हैं. इस इमोजी को साल 2021 में वर्ल्ड इमोजी अवार्ड भी दिया गया था. Crying Emoji- यह इमोजी भी भारत में काफी इस्तेमाल होता है. इसके आइब्रो उठे हुए और आंखों से आंसू निकलता रहता है. किसी दुख या उदासी में इस इमोजी का इस्तेमाल होता है. Folded Hands or Praying Emoji- इस इमोजी का इस्तेमाल आमतौर धन्यवाद करना, किसी से किसी बात के लिए अनुरोध करने लिए किया जाता है. Thumbs Up- इस इमोजी का इस्तेमाल किसी की बात पर सहमति के लिए उपयोग करते हैं. Red Heart- इस रेट हार्ट का भी लोग काफी उपयोग करते हैं. ये इमोजी उस वक्त ज्यादा उपयोग होता है जब आपको किसी के साथ अपना प्यार शेयर करना हो. Smiling- इस इमोजी का इस्तेमाल लोग अपनी खुशी शेयर करने के लिए करते हैं. Ministry of Information and Broadcasting ने ऐसे दी बधाईSBI ने ऐसे दी बधाई