World Anaesthesia Day 2023: एनेस्थीसिया की खोज से पहले सर्जरी को टाल देते थे डॉक्टर, जानें इस दिन का इतिहास
World Anaesthesia Day 2023: मेडिकल साइंस (Medical Science Invention) में एनेस्थीसिया का आविष्कार काफी महत्वपूर्ण है. एनेस्थीसिया के आविष्कार से पहले डॉक्टर ज्यादातर सर्जरी को टाल देते थे.
World Anaesthesia Day 2023: मेडिकल साइंस (Medical Science Invention) में एनेस्थीसिया का आविष्कार काफी महत्वपूर्ण है. आपको जानकर हैरानी होगी की एनेस्थीसिया के आविष्कार से पहले डॉक्टर ज्यादातर सर्जरी को टाल देते थे. अगर बहुत ज्यादा सर्जरी की जरूरत होती थी तभी डॉक्टर सर्जरी के बारे में सोचते थे और मरीज को ऑपरेशन के समय दिक्कत न हो इसके लिए डॉक्टर ऑपरेशन से पहले ओपियम और मैंड्रेक जूस में डूबे हुए स्पॉन्ज मरीज के शरीर पर लगाते थे. जिससे उन्हें दर्द से आराम मिलता था. तो चलिए जानते हैं इस दिन का इतिहास.
19वीं सदी में एनेस्थीसिया को लोगों ने जाना
आपको बता दें कि 19वीं सदी में एनेस्थीसिया को लोगों ने जाना. इससे पहले लोग ऑपरेशन के नाम से भी डरते थे. उस समय ज्यादातर दांतों के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर तैयार हो जाते थे क्योंकि इसमें काफी कम दर्द होता था. नेस्थीसिया की खोज के बाद सबसे पहली एनेस्थेटिक सर्जरी साल 1846 में हुआ, उस वक्त एक शख्स के गले से बिना किसी दर्द के ट्यूमर निकाला गया. इसके बाद डॉक्टरों ने लोगों को विश्वास दिलाया कि ये एक बेहतर तकनीक है जिसमें दर्द नहीं होता और आसानी से आपकी सर्जरी की जा सकती है. क्यों की गई इस दिन को मनाने की शुरुआत ईथर एनेस्थीसिया की खोज विलियम थॉमस ग्रीन मॉर्टर ने की थी. 16 अक्टूबर को 1846 में बोस्टन, एमए, यूएसए के मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में ईथर एनेस्थीनिया का सफल प्रदर्शन किया गया था. जानें एनेस्थीसिया का महत्व किसी भी मरीज को सर्जरी से पहले एनेस्थीसिया की दवा दी जाती है. यह दवा शरीर में जाने के बाद ब्रेन के साथ गुजरने वाली नसों के संकेत को सुन्न कर देता है. इसकी खुराक के बाद मरीज बेहोश हो जाता है और सर्जरी के दौरान उसे दर्द नहीं होता. कैसे दी जाती है दवा मरीज को दवा मास्क, इंजेक्शन या ट्यूब के माध्यम से दी जाती है. अगर किसी को छोटे कट या टांका लगाना है तो कम एस्थीसिया का प्रयोग किया जाता है वही सर्जरी के लिए हाई डोज दिया जा सकता है. एनेस्थीसिया के प्रकार (Types of Anaesthesia) लोकल एनेस्थीसिया: इसका इस्तेमाल शरीर के किसी खास हिस्से में मामूली सर्जरी के लिए किया जाता है. जनरल एनेस्थीसिया: इसके उपयोग से रोगी की मांसपेशियों सुन्न हो जाता है. रीजनल एनेस्थीसिया: रीजनल एनेस्थीसिया का इस्तेमाल पेट जैसे शरीर के बड़े हिस्से को सुन्न करने के लिए किया जाता है.