Women's Day Gifts: महिला दिवस पर अपनों को गिफ्ट करें ये बेहतरीन चीजें, किताब से लेकर गैजेट्स तक होगा बेहतर ऑप्शन
Women's Day Gifts: महिला दिवस पर आप अपनी जिंदगी में मौजूद हर एक स्पेशल लेडी को खास गिफ्ट देकर ये जता सकते हैं कि आपकी लाइफ में उनका कितना महत्व है. डालें कुछ शानदार गिफ्ट्स आइटम पर एक नजर.
Women's Day Gifts: दुनिया भर में हर साल 8 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हमारे जीवन में महिलाओं के योगदान और उसके प्रति सम्मान और प्यार दिखाने का दिन है. दुनियाभर में इस दिन को कई तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. महिला दिवस पर आप अपनी जिंदगी में मौजूद हर एक स्पेशल लेडी को खास गिफ्ट देकर ये जता सकते हैं कि आपकी लाइफ में उनका कितना महत्व है. डालें कुछ शानदार गिफ्ट्स आइटम पर एक नजर.
किचन अप्लायंसेज होगा खास तोहफा इस अवसर पर महिलाओं को किचन की इलेक्ट्रॉनिक चीजें, घर के सजावट का सामान भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो ज्वैलरी, साड़ी, किताबें या पुरानी तस्वीरों का कोलाज भी बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं. गैजेट्स भी कर सकते हैं गिफ्ट अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को फिट रहने के लिए फिटनेस बैंड, हैंड बैग, ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फिर कोई गैजेट दे सकते हैं. साथ ही कुछ अच्छी किताबें भी दे सकते हैं. इसके अलावा ज्वैलरी जैसे पर्ल का नेकलेस या रिंग गिफ्ट कर सकते हैं. मेकअप गिफ्ट वाउचर बेहतरीन विकल्प महिला दिवस के खास मौके पर कुछ गिफ्ट्स आप गिफ्ट वाउचर, मेकअप किट, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, गैजेट्स या फिर किसी ट्रिप का प्लान बना सकते हैं. साथ ही आप अपनी मां, बहन दोस्त को लांग ड्राइव या डिनर के लिए बाहर भी ले जा सकते हैं. ऑफिस कलीग के लिए बेस्ट गिफ्ट ऑफिस में आपके साथ काम करने वाली महिलाओं को आप कप, कार्ड होल्डर, ईयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, लैपटॉप बैग, पेन, सेल्फी स्टिक या पानी की बोतल दे सकते हैं. बैग करें गिफ्ट कॉलेज जाने वाली स्टूडेंट से लेकर ऑफिस में काम करने वाली महिला तक के लिए यह बैग काफी हेल्पफुल हो सकता है. घड़ी देकर करें खुश महिलाओं के लिए घड़ी भी एक बेहतरीन विकल्प होगा. इसमें आपको कई रेंज और वेराइटी मिल जाएगी. गिफ्ट हैंपर आजकल हैंपर देने का भी ट्रेंड खूब है. आप भी हैंपर में मेकअप आइटम, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट्स आदि चीजें मिक्स-मैच करके डलवाएं और अपनी फेवरेट लेडी को वुमेंस डे पर गिफ्ट करते हुए इस दिन की ढेरों बधाई दें. हरे-भरे पौधे करें गिफ्टआजकल गिफ्ट्स में एक-दूसरे को तरह-तरह के प्लांट्स देने का ट्रेंड भी काफी बढ़ गया है. घर में हरियाली होने से पॉजिटिव सोच और एनर्जी भी मिलती है. घर का वातावरण फ्रेश बना रहता है.
सेफ्टी एप्स और डिवाइस भी कर सकते हैं गिफ्ट इस महिला दिवस अगर आप किसी महिला को कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहते हैं, तो उनकी सुरक्षा के काम आए, तो ये गेजट्स और एप्स बढ़िया विकल्प साबित होंगे. सेफलेट (Safelet ) सेफलेट (Safelet) एक ऐसा सेफ्टी डिवाइस है, जिसे मैसेज भेजने और करीबियों से संपर्क किया जा सकता है. इसके किनारे दो बटन होते हैं, जिनकी मदद से आप लोगों से संपर्क कर सकते हैं. यह डिवाइस यूजर के मोबाइल फोन के साथ सिंक में वॉयस रिकॉर्डिंग भी करता है. किसी भी आपात स्थिति में जिस भी व्यक्ति को अलर्ट मिलेगा, वह इसके जरिए आपातकालीन नंबर डायल कर सकते हैं. माई सेफ्टी पिन (My Safety Pin) माई सेफ्टी पिन (My Safety Pin) एक पर्सनल सेफ्टी ऐप है, जिसकी मदद से आप किसी भी क्षेत्र के सुरक्षा स्कोर का पता लगा सकते हैं. इसकी मदद से आपको जानकारी मिलेगी की कौन सी जगह आपके लिए सुरक्षित है. जब भी आप किसी असुरक्षित जगह पर पहुंचती हैं, तो यह एप एक अलर्ट देता है, जिसकी मदद से आप अपने परिवार या दोस्तों को राइड ट्रैक के लिए आमंत्रित कर सकती हैं. आईवॉच एसओएस (Eye Watch SOS) यह एप आपके आस-पास के ऑडियो और वीडियो को कैप्चर करता है. साथ ही आपके रजिस्टर नंबरों को अलर्ट मैसेज भी भेजता है. यह जीपीएस के बिना भी काम करता है और इसमें सिक्योरिटी चेक फीचर भी मौजूद है. जब आप किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचती हैं, तो अपने करीबियों को "मैं सुरक्षित हूं" बटन पर क्लिक कर मैसेज भी भेज सकती हैं. लेट्सट्रैक (Letstrack) इस ऐप की मदद से आप कार, बाइक, ट्रक आदि का भी पता लगा सकते हैं. यह पहला वॉयस इंटीग्रेटेड व्हीकल सिक्योरिटी सिस्टम है. लेट्सट्रैक की मदद से आप रियल-टाइम ट्रैकिंग के साथ ही 24 घंटे की हिस्ट्री, ज़ोन अलर्ट और काफी कुछ पता कर सकते हैं.