इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. इस जंग के साथ दुनिया भी दो हिस्‍सों में बंट गई हैं. कुछ देश फिलिस्‍तीन का साथ दे रहे हैं, तो कुछ इस जंग में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. लेकिन इस बीच संयुक्‍त राष्‍ट्र की ओर से ऐसा बयान सामने आया है जिस पर इजरायल ने नाराजगी दिखाई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इजरायल और हमास की जंग को लेकर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की बात कही. साथ ही कुछ ऐसा कहा जिससे संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान (Gilad Erdan) नाराज हो गए और उन्‍होंने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस से इस्‍तीफे की मांग कर डाली.

क्‍या कहा यूएन चीफ ने

यूएन चीफ ने क‍हा कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले यूं ही नहीं हुए. फिलिस्तीन 56 वर्षों से दमघोंटू कब्जे का शिकार रहा है.फिलिस्तीनियों ने देखा है कि उनकी ज़मीन बस्तियों द्वारा लगातार निगली जा रही है, हिंसा से त्रस्त है, उनकी अर्थव्यवस्था ठप्प हो गई है, उनके लोग विस्थापित हो गए हैं और उनके घर ध्वस्त हो गए हैं. उनकी दुर्दशा पर राजनीतिक समाधान की उनकी उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं. उन्‍होंने इजरायली सेना की बमबारी पर चिंता जताते हुए कहा कि कोई भी पक्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है. मैं गाजा में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के स्पष्ट उल्लंघनों के बारे में बहुत चिंतित हूं. उन्‍होंने कहा कि गाजा के हालत दयनीय बने हुए हैं. वहां लोग भोजन, पानी और दवा जैसी बुनियादी चीजों की किल्लत से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इजरायल और हमास से तत्काल मानवीय यद्ध के विराम की अपील की.

इजरायल ने दिखाई नाराजगी

यूएन चीफ के बयान पर इजरायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद की बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव का चौंकाने वाला भाषण, जब पूरे इजरायल पर रॉकेट दागे जा रहे हैं, ऐसे में यूएन चीफ के बयान ने बिना किसी संदेह के ये साबित कर दिया कि वे हमारे क्षेत्र की वास्तविकता से पूरी तरह से अनजान हैं. वे नाज़ी हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार को विकृत और अनैतिक तरीके से देखते हैं. उनका ये कहना कि ' हमास का हमला अचानक से नहीं हुआ' आतंकवाद और हत्या के प्रति सहानुभूति व्‍यक्‍त करता है.  यह काफी दुखद है कि होलोकॉस्ट के बाद गठित किसी संगठन के प्रमुख के इस तरह के भयावह विचार हो सकते हैं. यह त्रासदीपूर्ण हैं.

इजरायली विदेश मंत्री ने गुटेरेस के साथ अपनी बैठक रद्द की

यूएन चीफ के इस बयान के बाद अमेरिका के दौरे पर आए इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने भी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ अपनी निर्धारित बैठक रद्द कर दी है. उन्होंने गुटेरेस पर 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमलों का समर्थन करने का आरोप लगाया है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें