Weekend Watch: कोरोना महामारी के बाद देश में लोगों के सिनेमा देखने के तरीके में एक बड़ा बदलाव आता दिख रहा है. लोग अब सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखने के साथ ही अपने घर पर रहकर OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी सिनेमा का लुत्फ उठाते में दिलचस्पी रखते हैं. यह एक बड़ा कारण है कि अब थियेटर्स के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई सारी फिल्में शुक्रवार को रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें आपको सस्पेंस, एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का पूरा मजा मिलेगा. आइए देखते हैं इन फिल्मों की एक पूरी लिस्ट.

चुप : रिवेंज ऑफ दी ऑर्टिस्ट (Chup : Revenge of the Artist)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर बाल्की की निर्देशन में बनी चुप (Chup) को लोग गुरुदत्त को दी गई श्रद्धांजलि के रूप में देख रहे हैं. इसमें मुख्य भूमिकाओं में सनी देओल (Sunny Deol), दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), श्रेया धनवंतरि (Shreya Dhanwanthary) आदि हैं. फिल्म एक थ्रिलर, क्राइम ड्रामा है, जिसकी कहानी एक सीरियल किलर के आस-पास रहती है, जो फिल्म समीक्षकों की हत्या कर रहा है. 

धोखा: राउंट दी कॉर्नर (Dhokha Round D Corner)

आर माधवन (R. Madhavan), खुशाली कुमार (Khushali Kumar), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और दर्शन कुमार आदि सितारों से सजी फिल्म धोखा (Dhokha: Round D Corner) भी एक सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के निर्देशक कूकी गुलाटी है और इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. 

अतिथि भूतो भव (Atithi Bhooto Bhava)

Scam 1992 के बाद से ही दर्शकों के चहेते बन गए प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) की एक फिल्म रिलीज हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर- अतिथि भूतो भव (Atithi Bhooto Bhava). फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन हार्दिक गज्जर ने किया है. फिल्म में प्रतीक के साथ जैकी श्रॉफ, शरमीन सेगल और दिविना ठाकुर भी हैं. 

बबली बाउंसर (Babli Bouncer)

तमन्ना भाटिया (Tamannaah) की फिल्म बबली बाउंसर 23 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने किया है. इसमें तमन्ना के साथ अभिषेक बजाज, साहिल वैद, सौरभ शुक्ला आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं.

हश हश (Hush Hush)

जूही चावला (Juhi Chawla) की ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज हश हश (Hush Hush) को ओटीट प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन तनुजा चंद्रा (Tanuja Chandra) ने किया है. फिल्म में उनके साथ सोहा अली खान, आयशा जुल्का, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा आदि हैं. फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है.