Weather Update: आज हल्की बारिश और कल घना कोहरा, जानिए क्या रहेगा आने वाले दिनों का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में भी हल्की बारिश की संभावना है. इस बारिश से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण से जरूर थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है.
IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आज सुबह 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में भी हल्की बारिश की संभावना है. इस बारिश से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण से जरूर थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है. इसके बाद कल यानी 24 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा. आइए आपको बताते हैं कि आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम.
26 से 28 दिसंबर को बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 24 और 25 दिसंबर को घना कोहरा होने के आसार हैं. वहीं 26 दिसंबर से फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होगा. IMD के अनुसार 26 दिसंबर को आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बौछार हो सकती है. वहीं 27 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 28 दिसंबर को भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण के चलते बुरा हाल है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह 7:30 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 403 दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिसमें वजीरपुर (464), अशोक विहार (460), मुंडका (446), बुराड़ी क्रॉसिंग (445) और आनंद विहार (443) शामिल हैं. इसके अलावा द्वारका-सेक्टर 8 (393) और नजफगढ़ (372) में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' सीमा से थोड़ा नीचे रही. वहीं डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 399, द्वारका सेक्टर-8 में 389, आईजीआई एयरपोर्ट में 351, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 400, लोधी रोड में 376, मंदिर मार्ग में 400, शादीपुर में 373, श्री अरबिंदो मार्ग में 361, नजफगढ़ में 372 दर्ज किया गया.
बारिश के बाद प्रदूषण से मिल सकती है राहत
दिल्ली में आज सुबह कोहरे की एक पतली परत छाई रही, जिससे दृश्यता कम हो गई. सुबह 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह-सुबह हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में भी हल्की बारिश हो सकती है. बारिश होने से प्रदूषण में राहत मिलने की थोड़ी संभावना है. बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते हालात बिगड़ने के बाद GRAP-4 को लागू कर दिया गया है.
Input- IANS