नए साल के बाद से सर्दी का प्रकोप जारी है. शीतलहर ने दिल्‍ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत उत्‍तर भारत के तमाम इलाकों को अपनी चपेट में ले रखा है. सर्दी के चलते घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क पर जगह-जगह अलाव जल रहे हैं. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़‍ियां रेंग रही हैं और ट्रेने लेट चल रही हैं. कुल मिलाकर ठंड के कारण आम जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. लेकिन कड़ाके की ठंड का ये सिलसिला अब भी थमा नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

8 जनवरी से मिल सकती है कुछ राहत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में सर्दी से कुछ राहत मिलने की उम्‍मीद है. 8 जनवरी से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जो ठंड से कुछ हद तक राहत दिलाएगी. 8 जनवरी से अगले कुछ दिनों तक तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रह सकता है. लेकिन दिल्‍ली-एनसीआर में अभी कोहरे का सिलसिला कुछ दिन और कायम रहेगा.

दिल्‍ली में ऑरेंज अलर्ट

बता दें कि मैदानी इलाकों में शीतलहर की घोषणा तब की जाती है, जब न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाए या सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो जाए. वहीं भीषण शीतलहर की घोषणा तब की जाती है, जब न्यूनतम तापमान  घटकर दो डिग्री सेल्सियस हो जाए या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहे. राजधानी दिल्ली में लगातार 4 दिनों से पारा 3 डिग्री तक लुढ़क रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है.

तमाम जगहों पर क्‍या रहा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में लोधी रोड, आयानगर और रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, 1.8 डिग्री सेल्सियस और 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस, चुरू में एक डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हरियाणा में सबसे ठंडा नारनौल रहा. यहां का तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब में सबसे कम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस बलाचौर का रहा. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें