Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में आज शाम धूलभरी आंधी की संभावना, बारिश को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार देर शाम को 35 से 45 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं का सिलसिला 9 मई तक जारी रह सकता है.
IMD Weather Report: इन दिनों देश के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप है. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी गर्मी से बुरा हाल है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में आज यानी मंगलवार का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. लेकिन आज शाम से दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल सकता है. दिल्ली-एनसीआर में आज शाम को धूलभरी आंधी चलने की संभावना बताई गई है.
कब-कब बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार देर शाम को 35 से 45 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं का सिलसिला 9 मई तक जारी रह सकता है. 10 और 11 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. वहीं 12 और 13 मई को आंशिक बादल छाए रहेंगे.साथ ही बारिश और आंधी की भी संभावना है.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी
बता दें कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अब राहत का दौर खत्म हो चुका है. आने वाले दिनों में गर्मी जोर पकड़ेगी और तापमान तेजी पकड़ेगा. ऐसे में लोगों को गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए उपाय करने चाहिए.
7 से 9 मई में इन जगहों पर हल्की बारिश की संभावना
7 से 9 मई के बीच पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तूफान, बिजली और अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, झारखंड, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की आशंका है.