WBJEE Result 2023 Out: वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एग्जामिनेशन बोर्ड ने वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आपने यह परीक्षा दी थी तो आप आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WBJEE Result 2023 Out: ये रही WBJEE टॉपर की लिस्ट

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में मोहम्मद साहिल अख्तर ने टॉप किया है, जबकि सोहम दास सेकंड टॉपर है और सारा मुखर्जी थर्ड टॉपर है.. सोहारतो दंदोपाद चौथे स्थान पर है और अयान गोस्वामी पांचवें नंबर पर है. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा का पास प्रतिशत इस बार 99.4 रहा है. WBJEE 2023 में 91,974 पुरुष, 32,944 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर सहित 1,24,919 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा 306 केंद्रों पर हुई थी.

WBJEE Result 2023 Out: 98,000 छात्रों ने दी परीक्षा 

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2023 का आयोजन 30 अप्रैल को किया गया था. इस साल लगभग 98,000 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी. 

WBJEE Result 2023 Out: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट पर wbjeeb.nic.in जाएं.
  • यहां होमपेज पर WBJEE नाम का लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको फाइनल आंसर-की दिख जाएगी. 
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए सेव करके रख लें. 
  • अब स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.

WBJEE Topper List 2023: ये रही टॉपर की लिस्ट

1: मोहम्मद साहिल अख्तर

2: सोहम दास

3: सारा मुखर्जी

4: Souhartldhya Dandapat

5 : अयान गोस्वामी

6 : Aritra Ambudh Dutta

7: Kintan Saha

8: Sagnik Nandy

9: Raktim Kundu

10 :श्रीराज चंद्र