Instagram के जरिए कमाई करने वाले एशिया के सबसे महंगे सेलिब्रिटी बने Virat Kohli
विराट कोहली की लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है. हाल ही में इसको लेकर एक लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट के मुताबिक वो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने वाले एशियाई भी बन गए हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब नया रिकॉर्ड बनाया है. वो इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने वाले एशियाई भी बन गए हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है. हाल ही में इसको लेकर एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट के मुताबिक विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 13 लाख 84 हजार डॉलर (करीब 11.45 करोड़ रुपए) कमाई करते हैं.
दुनिया में विराट का 14वां नंबर
बता दें कि विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर सोशल प्लेटफॉर्म्स पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. कोहली के इंस्टाग्राम पर 25.6 करोड़ (25.6 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हूपर HQ ने 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक, विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 13 लाख 84 हजार डॉलर (करीब 11.45 करोड़ रुपए) कमाई करते हैं. हालांकि ओवरऑल लिस्ट देखी जाए तो विराट कोहली का नंबर 14वां है.
फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर काबिज
इस लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहला स्थान प्राप्त किया है. वो एक पोस्ट से 32 लाख 34 हजार डॉलर (करीब 26.75 करोड़ रुपए) कमाई करते हैं. उनके बाद दूसरा नंबर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी का है. मेसी की कमाई एक पोस्ट से 25 लाख 97 हजार डॉलर (21.49 करोड़) है. तीसरे नंबर पर अमेरिकी सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज हैं, जो एक पोस्ट के जरिए 25 लाख 58 हजार डॉलर की कमाई करती हैं.
विराट के अलावा प्रियंका चोपड़ा का नाम
विराट कोहली के अलावा इस लिस्ट में दूसरी भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं. उन्होंने 29वां स्थान प्राप्त किया है. प्रियंका की कमाई एक पोस्ट से 5 लाख 32 हजार डॉलर है. अगर एशिया की बात करें तो इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले पहले एशियाई हैं. एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वालों की लिस्ट में दूसरे नाम इजराइल की एक्ट्रेस गैल गैडट (10.3 करोड़ फॉलोअर्स) का है और थाईलैंड की म्युजिशयन लीसा (9.4 करोड़ फॉलोअर्स) तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें