इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हरा दिया. इस मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ कि जिसने न सिर्फ सबको हैरान किया, बल्कि मैच से भी ज्‍यादा सुर्खियां बटोर लीं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच इतनी गर्मागर्मी हो गई कि मामला सोशल मीडिया पर भी गर्मा गया. हर जगह दोनों क्रिकेटर्स के बीच हुई बहस की चर्चा है. ट्विटर पर भी #ViratKohli ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस लड़ाई की शुरुआत कैसे हुई. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला.

ये है पूरा मामला

Cricket Country की रिपोर्ट के अनुसार जब खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तब विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच कुछ बातचीत हुई थी. इसके बाद गंभीर ने काइली मेयर्स जो विराट कोहली से बात कर रहे थे, को हाथ पकड़कर खींच लिया था.

इसके कुछ समय बाद गौतम गंभीर, विराट कोहली के पास अपने खिलाड़ियों के साथ आक्रामक अंदाज में बढ़े. इसमें कप्तान केएल राहुल भी शामिल थे, जो उन्हें रोक रहे थे. जब दोनों खिलाड़ी आमने-सामने पहुंच गए, तब ऐसा लगा कि कोहली जैसे गंभीर के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें शांत कर रहे हों. लेकिन तभी दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हो गई. इसके बाद सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा बीच में आए और दोनों को एक-दूसरे से अलग किया.

आरसीबी ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम

वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मैच में जीत दर्ज कर आरसीबी ने प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करने बाद आरसीबी 9 में से 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.030 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है. लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की अगुआई में बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं लखनऊ सुपरजाइंटस 9 में से 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और +0.639 नेट रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें