Vijay Hazare Trophy: भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाने वाले क्रिकेटर थे विजय हजारे, जिनके नाम पर दी जाती है ट्रॉफी
Vijay Hazare Trophy के लिए मुकाबला आज 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. कई भारतीय स्टार इस घरेलू क्रिकेट मुकाबले में धमाल दिखाते हुए नजर आएंगे. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें भाग लेंगी. इन टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है.
एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज (Aus vs India T20 Series) का पहला मुकाबला आज 23 नवंबर को है, तो वहीं दूसरी ओर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आयोजन भी आज से होने जा रहा है. कई भारतीय स्टार इस घरेलू क्रिकेट मुकाबले में धमाल दिखाते हुए नजर आएंगे. विजय हजारे (Vijay Hazare Trophy 2023) व्हाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें भाग लेंगी. इन टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है.
विजय हजारे ट्रॉफी युवा क्रिकेटर्स के लिए टैलेंट दिखाने का बेहतरीन मंच है. लेकिन जिन विजय हजारे के नाम पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है और ये ट्रॉफी दी जाती है, क्या आप उनके बारे में जानते हैं. घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे का नाम बहुत बड़ा है. आइए आपको बताते हैं कि कौन थे विजय हजारे-
विजय हजारे के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड्स
महाराष्ट्र के सांगली इलाके में जन्में विजय हजारे आजाद भारत के पहले ऐसे कप्तान थे जिन्होंने 14 टेस्ट मैच में देश की कप्तानी की. भारत को पहली टेस्ट जीत भी विजय हजारे की कप्तानी में मिली थी. हालांकि विजय हजारे का नाम इंटरनेशनल के बजाय घरेलू क्रिकेट में ज्यादा हुआ. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार अगर किसी ने तिहरा शतक मारा था तो वो विजय हजारे थे. इसके अलावा तीन टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी विजय हजारे ही हैं. साथ ही घरेलू क्रिकेट में 50 शतक मारने वालों में भी पहला नाम विजय हजारे का ही है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
2002-03 में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत
विजय हजारे की इन उपलब्धियों को देखते हुए 2002-03 में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत की गई. विजय हजारे ट्रॉफी को रणजी वनडे ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है. हर साल रणजी ट्रॉफी को लेकर मुकाबला होता है. इसमें 50 ओवर्स के मैच होते हैं और रणजी में शामिल होने वाली टीम्स इस ट्रॉफी में भिड़ती हैं. आज से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. इसका समापन 16 दिसंबर को खेला जाएगा. ट्रॉफी के लिए मुकाबले देश के अलग-अलग शहरों में जयपुर, अहमदाबाद, राजकोट और चंडीगढ़ आदि में होंगे. नॉकआउट और फाइनल मैच राजकोट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कई वेंकटेश अय्यर, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे और क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे.
ये हैं पांच ग्रुप
ग्रुप ए: सौराष्ट्र, केरल, मुंबई, रेलवे, त्रिपुरा, पांडिचेरी, ओडिशा, सिक्किम
ग्रुप बी: महाराष्ट्र, झारखंड, हैदराबाद, छत्तीसगढ़, विदर्भ, सर्विसेज, मेघालय, मणिपुर
ग्रुप सी: कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, मिजोरम
ग्रुप डी: असम, उत्तर प्रदेश, आंध्र, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश
ग्रुप ई: पंजाब, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बंगाल, बड़ौदा, गोवा, नागालैंड
06:45 PM IST