US Presidential Election: ट्रंप की शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने इस अंदाज में दी 'दोस्त' को बधाई
अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्हें बधाई दी है. जानिए पीएम मोदी ने क्या लिखा.
अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने X पर ट्रंप के साथ कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, साथ ही उनके लिए एक बधाई संदेश लिखा है. पीएम मोदी के अलावा इजराइल के पीएम नेतन्याहू, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन, अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले और और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप को जीत की बधाई दी है.
पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा ‘मेरे मित्र ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें.’
ट्रंप ने रचा इतिहास
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप शुरुआत से ही डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे चल रहे थे. जीत के लिए 270 इलेक्टोरल सीटें हासिल करना जरूरी था, लेकिन रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 277 इलेक्टोरल सीटें जबकि कमला हैरिस ने 226 इलेक्टोरेल सीटें प्राप्त की हैं. इस जीत के साथ ही उन्होंने अमेरिकी राजनीति में इतिहास रच दिया है. डोनाल्ड ट्रंप 1892 के बाद से पहले राष्ट्रपति होंगे जो एक कार्यकाल के अंतराल के बाद दोबारा राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं.
अमेरिका को कहा- थैंक यू
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अब 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के अत्यधिक सम्मान के लिए अमेरिकी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने जीत को अमेरिका का 'स्वर्ण युग' बताया. रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, कि यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी. फ्लोरिडा के पॉम बीच पर समर्थकों से उन्होंने कहा, मैं हर दिन आपके लिए, आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा. मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. अमेरिकी चुनाव के प्रोजेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने 270 इलेक्टोरल वोट का बहुमत का आंकड़ा छू लिया है.