UP Board improvement-compartment exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board ) ने हाईस्कूल और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की घोषणा कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह परीक्षा 15 जुलाई को होगी. इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से कुछ गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ज डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 17 मई से 7 जून तक आवेदन लिए गए थे.

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं. इससे कम अंक आने पर परीक्षार्थियों को फेल घोषित कर दिया जाएगा.  दो शिफ्ट में होगी परीक्षा UP Board Compartment Exam 2023 परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट में 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी.  पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी. जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि परीक्षा सेंटर पर स्टूडेंट्स को 45 मिनट पहले पहूंचना है. इस दिन हुई थी यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थी और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी. इस परीक्षा के लिए 59 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. ये है परीक्षा को लेकर जरूरी गाइडलाइंस जारी गाइडलाइन में कहा गया कि परीक्षा हॉल में आप किसी भी तरह के  गैजेट्स या मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकते हैं. एग्जाम हॉल में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षा सेंटर पर आपको 45 मिनट पहले पहूंचना है.