Dawood Ibrahim Property Auction: भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की चार प्रॉपर्टी की नीलामी हुई है. दाऊद इब्राहिम की रत्नागिरी जिले के मुंबके गांव में चार 'बेनामी' संपत्तियां को नीलामी में रखा गया. यहां पर उसने और उसके परिवार ने अपना प्रारंभिक बचपन बिताया. गौरतलब है कि जब्त की गई कृषि संपत्तियों की नीलामी वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली के तहत स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम (SAFEMA), NDPS अधिनियम, 1985 और बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1998 के तहत हुई.

Dawood Ibrahim Property Auction: 2.01 करोड़ रुपए और 3.28 लाख रुपए में बिकी प्रॉपर्टी, दो संपत्तियों को नहीं मिला खरीदार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम की दो संपत्तियों को कोई खरीदार नहीं मिला. वहीं, एक प्रॉपर्टी 2.01 करोड़ रुपए और दूसरी प्रॉपर्टी 3.28 लाख रुपए में बिकी है. डॉन की 170.98 वर्ग मीटर कृषि भूमि के सबसे ज्यादा 2.01 करोड़ रुपए की बोली लगी. इसका रिजर्व प्राइस 15440 रुपए था. वहीं, 1730 वर्ग मीट की दूसरी कृषि भूमि ने 3.28 लाख रुपए की बोली लगी. इसका रिजर्व प्राइस 1 लाख 56 हजार 270 रुपए था. हालांकि, अभी नीलामी में खरीदार का नाम सामने नहीं आया है.

Dawood Ibrahim Property Auction: तीन मोड में हुई थी नीलामी, 19 लाख रुपए था रिजर्व प्राइस   

नीलामी में 10,420.5 वर्ग मीटर (रिजर्व प्राइस 9.4 लाख रुपये) और 8,953 वर्ग मीटर (8 लाख रुपये) के दो फार्महाउस प्लॉट भी थे. आज की बहुप्रतीक्षित नीलामी 3 मोड- ई-नीलामी, सार्वजनिक नीलामी या सीलबंद निविदाएं में एक साथ आयोजित की गई थी. सरकार ने उन सभी संपत्तियों के लिए कुल आरक्षित मूल्य लगभग 19 लाख रुपये रखा है, जिन्हें 'कृषि भूमि' के रूप में वर्गीकृत किया गया है। एक भूखंड पर एक जीर्ण-शीर्ण संरचना खड़ी है. 

Dawood Ibrahim Property Auction: 10 साल में नीलाम हुई थी 11 संपत्तियां, मिले थे 11 करोड़ रुपए 

ई-नीलामी की शर्तें निर्धारित करती हैं कि संपत्तियां "जैसा है जहां है" और "जैसा है जो है" के आधार पर बेची जाएंगी, और यह बोली लगाने वाले की जिम्मेदारी होगी कि वह संपत्ति/संपत्तियों को अपने खाते में हस्तांतरित/पंजीकृत कराए.  पिछले 10 साल में, सरकार ने मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में दाऊद या उसके रिश्तेदारों से संबंधित कम से कम 11 संपत्तियों की नीलामी की है. नीलाम की गई संपत्तियों में शामिल हैं: होटल रौनक अफरोज, शबनम गेस्ट हाउस और नागपाड़ा में दामरवाला बिल्डिंग के छह कमरे. इससे 2017 में लगभग 11 करोड़ रुपये मिले थे.

नवंबर 2020 में, दाऊद के बचपन के घर के साथ-साथ मुंबके गांव में पांच अन्य संपत्तियों की नीलामी की गई, लेकिन लोटे गांव में एक और प्लॉट कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण बिना बिका रह गया.