Turkey Earthquake Impact: 9 साल के बच्चे ने डोनेट की अपने पिग्गी बैंक की सारी जमापूंजी, कही दिल छूने वाली ये बात
Turkey Earthquake Impact: तुर्किए, सीरिया और लेबनान से कई ऐसे फोटो और वीडियो सामने आए, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. लेकिन सोशल मीडिया पर एक नौ साल के बच्चे का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे की बात दिल छूने वाली है.
Turkey Earthquake Impact: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप (Earthquake) ने वहां पर हजारों लोगों की जान ले ली. तुर्किए में आए 7.8 तीव्रता वाले भूकंप से अबतक करीब 9500 लोगों की जान जा चुकी है. तुर्किए में 6 फरवरी की आधी रात को एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन भूकंप बैक टू बैक आए. इसके बाद 7 फरवरी को भी एक बार फिर भूकंप आया. तुर्किए के भूंकप का असर सीरिया और लेबनान पर भी पड़ा. तुर्किए, सीरिया और लेबनान से कई ऐसे फोटो और वीडियो सामने आए, जिन्हें देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. लेकिन सोशल मीडिया पर एक नौ साल के बच्चे का पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे की बात दिल छूने वाली है. 9 साल के बच्चे ने इस पीड़ा के समय ऐसे कारनामा किया, जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे- क्या बात है!
पिग्गी बैंक की जमापूंजी दान में दी
तुर्किए के एक मीडिया चैनल के मुताबिक, ये 9 साल का बच्चा तुर्किए से ही है और पिछले साल नवंबर महीने में आए भूकंप में जान बची थी. पिछले साल जान बचाने के बाद अब इस 9 साल के बच्चे ने तुर्किए में चल रहे राहत बचाव कार्य में योगदान दिया और अपने पिग्गी बैंक की सारी जमापूंजी को दान में दे दिया है. बता दें कि तुर्किए में आए भूकंप से अबतक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और इतना ही नहीं, हजारों लोग घायल और बेघर हो चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बच्चे ने कही दिल छूने वाली बात
बच्चे ने अपने पॉकेट मनी के साथ एक नोट भी जारी किया है. इस नोट में लिखा है कि Duzce में आए भूकंप की खबर सुनकर मैं डर गया था. मेरे मन में उस समय वही डर था, जब मैंने अपने शहर में भूकंप की खबरें सुनी थी. इसलिए मैंने अपनी पॉकेट मनी को दूसरे बच्चों को देने का फैसला लिया.
बच्चे ने अपने नोट में आगे लिखा कि ये ठीक होगा कि मैं यहां चॉकलेट ना खरीदूं, लेकिन वहां बच्चे भूखे और ठंड में नहीं होने चाहिए. बच्चे ने आगे लिखा कि मैं अपने टॉयज और कपड़े वहां रह रहे और वहां के बच्चों को भेज दूंगा. बता दें कि नवंबर महीने में जब भूकंप आया था, तब डेमीर को रिलीफ कैंप में रहना पड़ा था. उस समय 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था.