IRCTC Ladakh Tour Package: देश में पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है, कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है. हर कोई गर्मी से निजात पाने के लिए पहाड़ों की तरफ रुख कर रहा है. ऐसे में भारतीय रेलवे कंपनी IRCTC लद्दाख घूमने के लिए 6 रातें और 7 दिनों का खास टूर पैकेज लाया है. पैकेज में यात्रियों को शाम वैली, लेह, नुब्रा, तुरतुक, पैंगोंग जैसे खूबसूरत जगहों पर ले जाया जाएगा. अगर आप लद्दाख घूमना चाहते है तो, आइये जानते हैं पूरा पैकेज. 

लद्दाख में इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लद्दाख में पहुंचने पर पहले दिन आपको वहां के मार्केट्स की सैर करवाई जाएगी, दूसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद, लेह-श्रीनगर हाइवेज पर घूमना ह, शांति स्तूप और लेह पैलेस, हॉल ऑफ फेम और गुरुद्वारा पत्थर साहिब पर यात्री घूमेंगे.

तीसरे दिन नुब्रा वैली, जिसे फूलों की घाटी और लद्दाख का सबसे गर्म क्षेत्र कहा जाता है, चौथे दिन तुरतुक वैली जो की एक गांव है, जिसे पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में भारत ने जीता था, वहां घूमने के बाद रास्ते में, सियाचिन युद्ध स्मारक, थांग ज़ीरो पॉइंट की यात्रा करें. पांचवे दिन आप पैंगोंग लेक घूमें और छठे दिन आप पैंगोंग लेक से सनराइज का लुत्फ उठा सकते हैं. 

 

टूर की क्या रहेगी कीमत

टूर की पैकेज की बात करें तो सिंगल में रहने के लिए 58,400 रुपए लगेंगे. डबल शेयरिंग में 53,000 रुपए लगेंगे, वहीं ट्रिपल शेयरिंग में आपके 52,400 रुपए लगेंगे. आपकी इस 7 दिनों की यात्रा में 3 स्टार होटल्स में रुकने की व्यवस्था होगी, टूर के पैकेज में आपको फ्लाइट की सुविधा मिलेगी, 1 जून 2024 से स्टार्ट होगी ये यात्रा. इस टूर पैकेज की बुकिंग IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर होगी.