दशहरा (Dussehra) का पर्व इस साल 12 अक्‍टूबर को मनाया जा रहा है. विजय दशमी (Vijaya Dashami 2024) के मौके पर तमाम जगहों पर मेला लगता है. इस बीच रावण दहन भी किया जाता है. ये दिन लोगों को बुराई पर अच्‍छाई की जीत का संदेश देने वाला है. लेकिन अगर आप दिल्‍ली या दिल्‍ली के आसपास कहीं रहते हैं तो आपको पता होगा कि यहां कुछ जगह ऐसी हैं, जहां का दशहरा मेला दूर-दूर तक फेमस है. इस मेले को देखने के लिए आम से लेकर खास लोग भी पहुंचते हैं. यहां जानिए इन जगहों के बारे में-

रामलीला मैदान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में दशहरे वाले दिन काफी बेहद भीड़ पहुंचती है. यहां होने वाले रावण दहन का सीधा प्रसारण टीवी पर दिखाया जाता है. रामलीला मैदान जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर स्थित है और नजदीकी मेट्रो स्टेशन- दिल्ली गेट और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन है.

लाल किला 

दिल्ली के लाल किला मैदान में भी आयोजित दशहरे मेले को भी देखने के लिए काफी संख्‍या में लोग आते हैं. लवकुश रामलीला समिति यहां दशहरे मेले का आयोजन करती है. इसे दिल्‍ली का सबसे पुरानी समिति माना जाता है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन- लाला किला है.

द्वारका सेक्टर 10

द्वारका सेक्टर 10 का ग्राउंड भी दशहरे मेले के लिए काफी फेमस है. यहां बड़ी-बड़ी हस्तियां भी दशहरे के मौके पर पहुंचती हैं. बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका सेक्टर 10 की रामलीला में हुए थे. इससे पहले वो 2019 में भी यहां दशहरे के आयोजन में शामिल हो चुके हैं. दशहरा उत्सव के दौरान यहां लोगों की खूब भीड़ दिखाई देती है. 

सुभाष मैदान

सुभाष मैदान में दशहरा के मौके पर लोगों की खूब भीड़ दिखाई देती है. सुभाष मैदान दिल्ली की सबसे पुरानी जगहों में से एक है. यहां रावण दहन के दौरान तमाम हस्तियां शामिल होती हैं. रामलीला के साथ-साथ यहां पर खाने के स्टॉल्स भी लगाए जाते हैं.

नोएडा स्‍टेडियम

अगर आप नोएडा में रहते हैं तो नोएडा सेक्टर 21 A में स्थित स्टेडियम में दशहरे मेले का आयोजन देखने के लिए जा सकते हैं. स्टेडियम में दशहरे का भव्य मेला लगता है. यहां रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन कार्यक्रम होता है. साथ ही यहां पर रामलीला का मंचन भी किया जाता है.

दशहरा मैदान, फरीदाबाद

अगर आप फरीदाबाद में रहते हैं तो NIT फरीदाबाद के दशहरा मैदान में दशहरे मेले का आनंद ले सकते हैं. यहां पर हर साल भव्य रामलीला का आयोजन किया जाता है. साथ ही राणव दहन भी किया जाता है. यहां मेले में मौत का कुंआ, स्वादिष्ट खाना और कई तरह के झूले मौजूद रहते हैं.