Best Adventure Spot: अंडमान-निकोबार के अलावा अंडर वॉटर एडवेंचर के लिए कई जगहों को कर सकते हैं एक्सप्लोर, चेक करें लिस्ट
Underwater Adventure In India: पुदुचेरी में भी आप स्कूबा डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं. गोवा में आप अलग अलग एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहां स्कूबा डाइविंग, स्काई डाइविंग के साथ क्लिफ जंपिंग जैसा एडवेंचर भी किया जा सकता है.
Underwater Adventure In India: अगर आप भी अंडर वॉटर एडवेंचर के शौकीन हैं तो भारत में कई ऐसे स्पॉट हैं, जहां जाकर आप समुद्री लाईफ को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इससे आपका टूर यादगार और मजेदार बन जाएगा. यहां आप स्कूबा डाइविंग के अलावा कई तरह के वॉटर गेम्स भी खेल सकते हैं. अगर आप एडवेंचर का असली आनंद उठाना चाहते हैं और आज तक आपने ये एक्टिविटी ट्राई नहीं की है तो हम आपको इंडिया की कुछ डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं, जहां आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
नेत्रानी आइलैंड, कर्नाटक- एक प्राचीन हिंदू मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यह भटकल तालुका में मंदिर शहर मुरुदेश्वर से लगभग 10 समुद्री मील (19 किमी) दूर कर्नाटक के तट पर स्थित है. द्वीप को मुख्य भूमि से 15 किमी (9.3 मील) दूर से देखा जा सकता है. ये आइलैंड दिल की शेप का है जो इसे दूसरी जगहों से बहुत अलग बनाती है. इस डेस्टिनेशन पर आप समुद्र में स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं. यहां आप कई तरह के सीफिश, सी प्लांट और समुद्र के अंदर की अद्भुत दुनिया को एक्सप्लोर कर सकते हैं. पुदुचेरी- पुडुचेरी दक्षिण भारत में स्थित एक केंद्र शासित राज्य है जो अपने पर्यटन स्थलों के लिए काफी मशहूर है. पुडुचेरी में 1954 तक फ्रेंच कोलोनियां थी जिसकी सभ्यता के अवशेष आज भी देखे जा सकते हैं. इसलिए यहां कई औपनिवेशिक इमारतों, चर्चो, मूर्तियों और व्यवस्थित टाउन के साथ-साथ तमिल शैली की वास्तुकला मौजूद है. बंगाल की खाड़ी में मौजूद पुदुचेरी (Pondicherry) में भी आप स्कूबा डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं. भारत की फ्रेंच कैपिटल के नाम से मशहूर पुदुचेरी में आप स्कूबा डाइविंग के अलावा, साइटसीइंग, स्नोर्केलिंग जैसी एक्टिविटी को एंजॉय कर सकते हैं. यहां आप मरीना लाइफ को करीब से देख सकते हैं. गोवा- गोवा में 75 मील लंबी तटरेखा और कई समुद्र तट हैं. हरे-भरे ताड़ के पेड़ों से घिरे समुद्र तट सैलानियों का मन मोह लेते हैं. गोवा में कलंगुट बीच, पालोलेम बीच, बागा बीच, अंजुना बीच, कैंडोलिम बीच, अरामबोल बीच, अगोंडा बीच, मोरजिम बीच और मीरामार बीच फेमस हैं. गोवा (Goa) में कई ऐसे स्पॉट हैं जहां आप अंडर वॉटर एडवेंचर को आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आप सूजी व्रीक, बैट आइलैंड, कोव ऑफ शेल्टर, लॉकर ऑफ डेवी जोन्स, गेटी जैसी जगहों पर जरूर विजिट करें. ये जगहें भी इंडिया के बेस्ट स्कूबा डाइविंग और अंडर वॉटर एडवेंचर के लिए जाना जाता है. अंडमान-निकोबार- अंडमान निकोबार 572 द्वीपों का समूह है. इस द्वीप-समूह पर आने का सबसे उचित समय सर्दियों का है- दिसंबर. इस मौसम के दौरान पर्यटकों का यहां सबसे ज्यादा लोग आते हैं. यहां क्रिसमस और नया साल बहुत भव्यता औक उत्सुकता से मनाया जाता है. आप इस दौरान यहां आकर अपना सबसे बेहतरीन वक्त गुज़ार सकते हैं. अंडमान और निकोबार(Andaman Nicobar) के कई ऐसे द्वीप हैं जहां के बीच स्कूबा डाइविंग के लिए देश ही नहीं, दुनियाभर के सैलानियों को आकर्षित करती रही हैं. आप यहां स्कूबा डाइविंग के अलावा वाटर वॉकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं. अगर आप यहां जाने का प्लान बनाएं तो नॉर्थ बे और नील आइलैंड पर जरूर घूमने जाएं. लक्षद्वीप- भारत का सबसे छोटा संघ राज्यक्षेत्र लक्षद्वीप एक द्वीपसमूह है जिसमें 32 द्वीपों के क्षेत्र में 36 द्वीप हैं. यह एक यूनी-जिला संघ राज्य क्षेत्र है और इसमें 12 एटोल, तीन रीफ, पांच जलमग्न बैंक और दस बसे हुए द्वीप हैं. लक्षद्वीप (Lakshadweep Islands) में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप स्कूबा डाइविंग के साथ साथ कई एडवेंचर को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां का कल्पिनी द्वीप, कदमत द्वीप, कवारत्ती द्वीप आदि जगहों पर आप अंडर वॉटर को विशेषज्ञों की मदद से एक्सप्लोर कर सकते हैं.