COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप घूमने के शौकीन हैं या फिर काम के सिलसिले में अक्‍सर घर से बाहर जाना होता है तो आपको ट्रैवल इंश्‍योरेंस (Travel Insurance) के बारे में जरूर जानना चाहिए. ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी यात्रा के दौरान कई तरह के जोखिम को कवर करता है और आपके सफर को सुरक्षित बनाने का काम करता है. आप जिस तरह की पॉलिसी खरीदते हैं, आपको सुविधाएं भी उसी तरह की मिलती हैं. अगर आप ट्रैवल इंश्‍योरेंस खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां जानिए इससे जुड़ी खास बातें.

कैसे तय होता है प्रीमियम

आपके ट्रैवल इंश्योरेंस का प्रीमियम आपकी पसंद के प्लान के आधार पर कैलकुलेट किया जाता है. आपकी ट्रिप कितने दिनों की है, सिंगल ट्रिप प्लान है, मल्टी ट्रिप प्लान है, स्टूडेंट्स प्लान है या सीनियर सिटीजन प्लान है, इन सभी प्‍लान के हिसाब से प्रीमियम डिसाइड होता है. इसके अलावा आप अपनी छुट्टियों के हिसाब से अपने ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान में अतिरिक्त कवर डलवा सकते हैं. उदाहरण के लिए आप होम इंश्योरेंस जोड़ सकते हैं, महंगी चीजों और जरूरी दस्तावेजों के लिए कवर ले सकते हैं. हालांकि इन सभी अतिरिक्त कवर्स के लिए प्रीमियम भी ज्यादा लगेगा. 

ये चीजें नहीं होती हैं कवर

जब आप ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं तो इसमें पहले से मौजूद बीमारी, युद्ध का रिस्क, आत्महत्या या उन्माद और खतरनाक खेल जैसी चीजें कवर नहीं होती हैं. हालांकि आजकल बाजार में अलग-अलग कवर वाली पॉलिसी के साथ मौजूद हैं, आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका चुनाव करें.

पॉलिसी खरीदते समय ध्‍यान रखें ये बातें

अगर आप ट्रैवल इंश्‍योरेंस पॉलिसी को खरीदने का मन बना चुके हैं तो पॉलिसी खरीदने से पहले ये जरूर देख लें कि उसमें क्या-क्या कवर मिल रहा है. अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी का चुनाव करें. अगर आप भारत और विदेश, दोनों जगहों की यात्रा करते हैं, तो देख लें कि इसमें देश और विदेश यात्रा दोनों ही कवर हो रही हैं या नहीं. अगर आप सिर्फ देश के अंदर ही ट्रैवल करते हैं, विदेश घूमने का फिलहाल कोई प्‍लान नहीं है, तो उस हिसाब से पॉलिसी का चुनाव करें. इसके अलावा आपको  इंश्योरेंस एजेंट से अपने मन में उठ रहे सभी संदेह और आशंका से जड़े सवाल जरूर करें. नियम और शर्तें क्या हैं, यह जानना बेहद जरूरी है. कई बार लोग इन नियमों और शर्तों पर ध्‍यान नहीं देते और बाद में इसके चक्‍कर में परेशानी में पड़ जाते हैं.

इन बातों पर करें गौर

  • पॉलिसी खरीदने के लिए सिर्फ ट्रैवेल एजेंट के मुताबिक बताए कवर लेने की न सोचें. जहां तक हो सके ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाएं और अपना ऑप्शन खुद चुनें.
  • अगर आप सस्ते ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के चक्कर में हैं तो ऐसा करने से बचें, क्योंकि हो सकता है कि वो आपकी जरूरतों के मुताबिक पर्याप्त न हो. 
  • पॉलिसी कराने से पहले ये जरूर जान लें कि यात्रा में किसी तरह का बदलाव करने पर क्या आपका प्रीमियम रिफंड के योग्य होगा या नहीं.