अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन है तो आपके लिए Travel Credit Card बेहद काम की चीज है. इस कार्ड के जरिए आप कार्ड पर यात्रा करते समय कोई भी टिकट बुक करने पर रिडीम प्वाइंट ले सकते हैं और साथ ही कई मजेदार फीचर्स का भी लाभ आपको मिलता है. खास बता ये है कि इन कार्ड के जरिए आप एयर टिकट के लिए भी पॉइंट रिडीम कर सकते हैं और आपको कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस के साथ सबसे पहले चेक इन की सुविधा भी दी जाती है. लेकिन ट्रैवल क्रेडिट कार्ड लेते वक्त कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है, आपको ध्यान रखना होगा की आप सिर्फ वो कार्ड सिलेक्ट करें जो आपकी लाइफस्टाइल के लिए अच्छा हो और साथ ही जिससे आपका पैसा भी बच सके. चलिए हम आपको बताते हैं तो क्या होता है ट्रैवल क्रेडिट कार्ड और कौन-सा कार्ड आपके लिए है सबसे अच्छा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या होता है Travel Credit Card?

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड एक तह का क्रेडिट कार्ड जिसका यूज ट्रैवल के दौरान हुए  खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाता है. इसमें आपको कैशबैक और डिस्काउंट के साथ और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं. बता दें कि कार्ड पर ग्राहक को कोई फ्लाइट या एयरलाइन पर ट्रैवल करते समय फ्री मील जैसे ऑफर मिलते हैं और साथ ही अलाउंस जैसे लाभ भी दिए जाते हैं. 

कौन-सा कार्ड आपके लिए बेहतर?

कई कंपनी ग्राहक को ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की सुविधा देतीं हैं जिसमें एसबीआई कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर, एचडीएफसी बैंक सुप्रिया, इंटरमाइल्स एचडीएफसी बैंक डायनर्स क्लब और एक्सिस बैंक माइल्स एंड मोर वर्ल्ड क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. कई बैंक इस पर ग्राहक से चार्ज लेते हैं, आपको इस सभी चार्ज के बारे में जरूर जानना चाहिए जिससे आपको बैद में परेशानी न झेलनी पड़े. 

ध्यान रखें ये बातें 

क्रेडिट कार्ड को सिलेक्ट करने से पहले ये जरूर सोचें कि आप जितना भुगतान कर रहे हैं क्या आपको उतना फायदा मिलेगा की नहीं, साथ ही आपको कार्ड के नियम व शर्तों पर भी ध्यान देना चाहिए. आप सिर्फ उस कार्ड को ही सिलेक्ट करें जो आपकी लाइफस्टाइल के लिए अच्छा हो और आपके पैसे बचें.