Summer Special Trains: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ भी देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए रेलवे ने भी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. गर्मी की छुट्टियों में फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ट्रेन में कंफर्म सीट की चिंता मत करिए आप गर्मी की छुट्टियों में जिम कॉर्बेट घूमने का प्लान कर सकते हैं.

www.irctc.co.in पर खुलेगी. विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं समय  की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें.

यहां चेक करें रेलवे समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान से बिहार और बेंगलुरु के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.  04707/04708, बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में 02 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे. वहीं, भगत की कोठी(जोधपुर)-बेंगलुरु भगत की कोठी (जोधपुर) (04809/04810) में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.

बिहार जाने के लिए समय स्पेशल ट्रेन

बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. गर्मियों की छुट्टियों में घर जाने के लिए रेलवे ने कंफर्म सीटों का इंतजाम कर दिया है. रेलवे द्वारा पटना जंक्शन से नई दिल्ली, नई दिल्ली से बरौनी, आनंद विहार टर्मिनस से छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके अलावा छपरा से पनवेल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी. यात्रियों को रेलवे ने सलाह दी है कि वह ट्रेन का टाइम टेबल चेक करने के बाद अपनी यात्रा की योजनाएं बनाए.