श्रीलंका कैबिनेट ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कई देशों के लिए मुफ्त वीजा जारी करने का फैसला लिया है. इन देशों में भारत को भी शामिल किया गया है. विदेश मंत्री साबरी ने एक बयान में कहा कि इसे 31 मार्च, 2024 तक प्रायोगिक परियोजना के रूप में लागू किया जाएगा. कैबिनेट ने भारत, चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड के यात्रियों के लिए तत्काल प्रभाव से मुफ्त प्रवेश को मंजूरी दे दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब जारी होगा फ्री वीजा

श्रीलंकाई कैबिनेट ने कर्ज में फंसे द्वीप राष्ट्र में पर्यटन क्षेत्र के पुनर्निर्माण के प्रयासों के बीच भारत और छह अन्य देशों के यात्रियों को मुफ्त टूरिस्ट वीजा जारी करने की नीति को मंजूरी दे दी है. श्रीलंका के विदेश मामलों के मंत्री अली साबरी ने X पर लिखा, 'कैबिनेट ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक भारत, चीन, रूस, मलेशिया, जापान, इंडोनेशिया और थाईलैंड को मुफ्त वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है.'

इन वजहों से फ्री वीजा को मिली मंजूरी 

इन देशों के टूरिस्ट श्रीलंका दौरे पर बिना किसी शुल्क के वीजा प्राप्त कर सकेंगे. साल 2019 में ईस्टर के दिन हुए बम विस्फोटों के बाद श्रीलंका में टूरिस्टों का आगमन कम हो गया था. विस्फोटों में 11 भारतीयों सहित 270 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक घायल हुए थे.  वहीं, कोरोना महामारी और बाद में देश में आई आर्थिक तंगी के चलते टूरिस्टों की आवाजाही को बढ़ाया नहीं जा सका है.

क्या है फ्री वीजा? (What is Free Visa)

वीजा फ्री यात्रा में आप बिना वीजा लिए ही किसी देश की यात्रा कर सकते हैं. यह तब लागू होता है जब दोनों देशों के बीच इस संबंध में समझौता हो, या फिर जिस देश में आप जा रहे हैं, उसने एकतरफा रूप से विदेशी नागरिकों के लिए अपनी सीमाएं खोल दी हों.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें