सरोवर नगरी के नाम से मशहूर नैनीताल में यूं तो घूमने लायक तमाम जगह हैं, लेकिन यहां एक झील ऐसी है जिसका पानी समय-समय पर रंग बदलता है. लोग नैनीताल घूमने के लिए अक्‍सर जाते हैं, लेकिन इस झील के बारे में कम ही लोगों को पता है. इस जगह को नैनीताल का Secret Destination भी कहा जाता है. इस झील का नाम है खुर्पाताल, क्‍योंकि दूर से देखने पर आपको इसका आकार एकदम घोड़े के खुर की तरह नजर आता है. नैनीताल से करीब 15 किलोमीटर दूर तलहटी में बसी इस झील को 'रहस्‍यमयी झील' भी कहा जाता है. अगर आप भी नैनीताल जाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो इस डेस्टिनेशन पर जाना न भूलें. यहां जानिए खुर्पाताल झील से जुड़ी दिलचस्‍प जानकारी.

कई रंग बदलती है झील

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नैनीताल की तलहटी में बसी ये झील चारों तरफ से देवदार और चीड़ पेड़ों से घिरी हुई है. वहीं आसपास सीढ़ीदार खेत और घने जंगल हैं. कहा जाता है कि इस झील का पानी समय-समय पर रंग बदलता है. कभी इसका पानी हरा कभी लाल तो कभी काला दिखता है. कई बार तो झील का पानी हल्‍का गुनगुना भी हो जाता है, इस कारण तमाम लोग इस झील को गर्म पानी वाली झील भी बोल देते हैं. 

रंग बदलने के पीछे है ये वजह

झील का रंग बदलने की वजह को लेकर वहां के स्‍थानीय लोगों का मानना है कि खुर्पाताल झील के अंदर करीब 40 से ज्यादा तरह की शैवालों की प्रजातियां मौजूद हैं और इसी वजह से पानी रंग बदलता है. कहा जाता है कि जब शैवाल के बीज बनते हैं, तब सूरज की किरणें पड़ने पर झील के अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं. 

बेहद खूबसूरत हैं आसपास के नजारे

खुर्पाताल झील टूरिस्ट मैप से गायब होती जा रही है. विकास न होने और जानकारी के अभाव में यहां ज्‍यादा पर्यटक नहीं पहुंच पाते, इस कारण इसे सीक्रेट डेस्टिनेशन भी कहा जाता है. पहाड़ों और जंगल के बीच में बसी इस झील के आसपास बहुत शांति और सुकून मिलता है. यहां के नजारे मन मोह लेने वाले हैं. अगर आप इस झील के खूबसूरत नजारों को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं तो नैनीताल से एक टैक्सी बुक करके यहां पहुंच सकते हैं.