अयोध्या में मनाना चाहते हैं राम नवमी, सरयू नदी में तैनात की जाएगी फाइबर बोट्स, जानिए सुरक्षा के इंतजाम
Ram Navami 2024 Ayodhya: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी मनाई जा रही है. ऐसे में अयोध्या में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जा रही है. यदि आप राम नवमी में अयोध्या जाने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम.
Ram Navami 2024 Ayodhya: श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी जन्मभूमि पर अब राम नवमी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. जमीन से लेकर आसमान और पानी तक में सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खुद मुख्य सचिव और डीजीपी अयोध्या में आगामी 17 अप्रैल को होने वाले आयोजन की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने और पवित्र सरयू नदी में स्नान किये जाने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई है.
Ram Navami 2024 Ayodhya: नदी में छह फाइबर मोटर बोट की जाएगी तैनात
स्नान के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबन्ध किए हैं. सरयू नदी में अब और छह फाइबर मोटर बोट्स चलाने का निर्णय लिया गया है. पहले 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नदी में चार मोटर बोट तैनात की गई थी. चैत्र शुक्ल नवमी (राम नवमी) पर मोक्ष की कामना को लेकर अयोध्या में दर्शन पूजन और सरयू स्नान के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु आने वाले हैं. इस बार श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली राम नवमी है. ऐसे मे अयोध्या में अपार भीड़ जुटने की संभावना है.
Ram Navami 2024 Ayodhya: श्रद्धालुओं के लिए जारी की गई एडवाइजरी, नदी में कराई गई बैरिकेडिंग
जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्या ने बताया कि भीड़ जैसे-जैसे बढ़ेगी वैसे-वैसे बोट्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. लोगों को यह सुझाव भी दिया गया है कि नदी मे स्नान के दौरान सतर्क रहें, साथ ही हिदायतों का पालन करें. प्रशासन ने नदी में बैरिकेडिंग भी करवाई है, जिसे कोई भी पार नहीं कर सकेगा. मोटर बोट चलाने वाले कांस्टेबल नित्यानंद ने भी बताया कि इसकी स्पीड काफी अच्छी है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल रिस्पॉन्स देने में मदद मिलती है. यह बोट छह सीटर है.
Ram Navami 2024 Ayodhya: 50 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि श्रीरामनवमी के पर्व पर लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। आगामी 17 अप्रैल को भव्य और दिव्य मंदिर में पहली रामनवमी मनाई जाएगी. गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों के साथ राम नवमी मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैठक की थी.मुख्यमंत्री की बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए दोनो अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए.